गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ राहुल देव ने बैठक कर पंचायत वार आवास निर्माण कार्य, कूप, डोभा, टीसीबी आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने मनरेगा से संचालित योजनाओं का स्थल का निरीक्षण कर पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही आम बागवानी, कूप, डोभा सहित अन्य योजनाओं में तेजी लाने की बात कही. बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्ज्वल कुमार सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी व अभय कुमार उपस्थित थे.
सेविका व पर्यवेक्षिका को स्मार्टफोन मिला
सिमरिया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को प्रमुख रोहन साहू व सीडीपीओ सह प्रभारी डीएसडब्ल्यूओ रीना साहू ने आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया, जिसे आंगनबाड़ी सेविकाओं को सेक्टर के मुताबिक वितरण किया जा रहा है. स्मार्टफोन के माध्यम से पोषण ट्रैकर ऐप के अलावा अपने केंद्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाइम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकती हैं. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका टेरेसा मुर्मू, साहिन परवीन, आशा देवी, माहे जबीन, रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है