पत्थलगड्डा. लेंबोइयां मंदिर प्रांगण में शनिवार को एकल परिवार अंचल चतरा संच पत्थलगड़ा की ओर से सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संच अध्यक्ष अरविंद ठाकुर ने की, संचालन संच प्रशिक्षक रवींद्रनाथ ठाकुर ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, मुकेश दांगी, तीर्थनाथ दांगी, पूर्व प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, अंचल कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, अंचल प्रमुख भरत सिंह, अंचल अभियान प्रमुख प्रेम राम, अंचल गतिविधि प्रमुख मोहित महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में अग्निवीर सैनिक के पिता लीलो यादव, अर्जुन यादव, आर्मी जवान की पत्नी पार्वती देवी, असम राइफल के जवान के पिता तीर्थनाथ दांगी, पत्थलगड़ा थाना के एसआइ विजय कुमार यादव अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि आज देश व देश का हर नागरिक सुरक्षित है तो उसका पूरा श्रेय भारतीय सेना के जवानों का है. पत्थलगड़ा संच के 30 गांवों में एकल अभियान के द्वारा विद्यालय संचालित है. इन सभी विद्यालयों में बच्चे संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. मौके पर एकल विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

