सिमरिया. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. उदघाटन वेलकम सांग एवं फ्लैग होस्टिंग कर विद्यालय के प्राचार्य मंटू कुमार व खेल शिक्षक डी खलको ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. कक्षा एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई. इसमें शार्ट पुट, लांग जंप, तीन पैर का दौड़, बैलून रेस, मेढ़क दौड़, जलेबी रेस, 50 मीटर, 80 मीटर, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई. प्राचार्य ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. खेल से बच्चों की शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

