प्रतापपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक जर्नादन पासवान, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास टुडू, जिप सदस्य रीना देवी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार संजीव ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कई स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें यक्ष्मा, कुष्ठ रोगो की जांच के साथ-साथ अन्य मरीजो की जांच की गयी. साथ ही दवाई दी गयी. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष गौरी यादव, कांग्रेस के रकीबुल इमाम, समाजसेवी भोला प्रसाद, मुखिया किशोर यादव, अमरेश सिंह, सुरेश राम सहित अन्य उपस्थित थे.
गिद्धौर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. शुभारंभ प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. शिविर में नेत्र, मातृ, बाल स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण समेत अन्य स्टॉल लगाये गये. कई लोगों की जांच की गयी. साथ ही दवाई दी गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कपील कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, मुखिया निर्मला देवी, चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल, डॉ अंजली कुमारी भगत, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार राणा, विरेंद्र दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

