गिद्धौर. प्रखंड के बारीसाखी पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा चार चापाकल की मरम्मत की गयी. चापाकल की मरम्मत पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय के नेतृत्व किया. बताया गया कि गर्मी बढ़ते ही कई गांवो में पेयजल संकट होने की शिकायत मिल रही थी. कई चापाकल चापानल खराब पड़े होने की सूचना मिल रही थी, इसके बाद चापाकल की मरम्मत की जा रही है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

