21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान माह के पहले जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा

स्लिम धर्मावलंबियों का रहमत, बरकत व मगफिरत का पवित्र महीना माह-ए-रमजान चल रहा है. शुक्रवार को रमजान के पहला जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी.

चतरा. मुस्लिम धर्मावलंबियों का रहमत, बरकत व मगफिरत का पवित्र महीना माह-ए-रमजान चल रहा है. शुक्रवार को रमजान के पहला जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. साथ ही मुल्क की तरक्की, अमन, चैन, शांति व खुशहाली की दुआ मांगी. जमा मस्जिद में सबसे अधिक लोगों ने जुमा की नमाज अदा की. इसके अलावा खानकाह मस्जिद, मस्जिद-ए-नमरा, मस्जिद-ए-अख्लाश, मस्जिद-ए-मामूर, मक्का मस्जिद, आयशा मस्जिद, अव्वल मुहल्ला, अंसार नगर, आजाद नगर, महुआ चौक, नगवां मुहल्ला सहित अन्य मुहल्लों में स्थित मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गयी. रमजान को लेकर मुस्लिम मुहल्लों में चहल-पहल देखी गयी. रमजान को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल हैं. लोग ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में गुजार रहे हैं. मस्जिदों में कुरान की तिलावत की आवाज गुंज रही हैं मुस्लिम बहुल क्षेत्र गुलजार हैं. लोग अहले सुबह सहरी कर रहे हैं. शाम में इफ्तार कर रहे हैं. इशा नमाज के बाद लोग तरावीह पढ़ रहे हैं. मस्जिद-ए-मामूर के इमाम हाफिज आफताब ने कहा कि रोजा की अहमियत बहुत बड़ी हैं. रोजा सीधे तौर पर अल्लाह के साथ बंदों के रिश्तों को न सिर्फ जोड़ता हैं, बल्कि और मजबूत भी करता हैं. कहा कि 12 महीना में रमजान का माह सबसे अफजल है, इसलिए रोजा की पाबंदी करनी चाहिए. हर बालिग मुस्लिम महिला व पुरुष को इसका इहतेराम करना चाहिए. रमजान के महीना में अल्लाह ताआला रहमतो व बरकतों की बरसात करते हैं. उन्होंने फितरा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें