10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नैपचैट पर हुआ प्यार, मंदिर में रचाई शादी

स्नैपचैट पर युवक-युवती काे प्यार हुआ. युवक के घर पहुंच कर युवती ने शादी रचाई.

मयूरहंड. स्नैपचैट पर युवक-युवती काे प्यार हुआ. युवक के घर पहुंच कर युवती ने शादी रचाई. यह मामला थाना क्षेत्र के चौथा गांव का है. जानकारी के अनुसार सन्नी कुमार साव (पिता सीताराम साव) का बिहार के गया जिले के काएं थानांतर्गत अल्पा गांव निवासी प्रिया कुमारी (पिता सत्यनारायण ठाकुर) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शुरुआत में स्नैपचैट पर दोनों का संपर्क हुआ था. इसके बाद उनमें प्यार हो गय. युवती घर से भाग कर करमा गांव पहुंची और इसकी जानकारी परिजन और पंचायत प्रतिनिधियों को दी. सभी की उपस्थिति में शिव मंदिर में दोनों ने शादी रचाई. इसके बाद दोनों थाना पहुंचे. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद को प्रिया ने बताया कि छह माह पहले स्नैपचैट पर युवक से मेरी दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गयी. उसके बाद इंस्टाग्राम व व्हाट्सऐप का वीडियो कॉल ने प्यार की नजदीकी बढ़ा दी. हम दोनों ने गया में मुलाकात की. उसके बाद हजारीबाग और रांची गये. वहां से प्लानिंग के तहत युवक के पिता ऑटो चालक से मिलने मुंबई भी पहुंच गये. उनसे विवाह करने की इच्छा जतायी. लड़की युवक के पिता के साथ करमा पहुंची. वहां सामाजिक पहल पर मंदिर में दोनों ने शादी हुई. युवती ने विवाह करने के बाद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा कि माता-पिता व भाई ने जान से मारने की धमकी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel