उपायुक्त ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की 09 सीएच 11- बैठक करती उपायुक्त. चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की. जिसमें जिला भू-अर्जन, परिवहन, खनन, राजस्व, अभिलेखागार, निबंधन व उत्पाद विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने भारतमाला सहित अन्य परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि से संबंधित मुआवजा राशि भुगतान, भू-हस्तांतरण, एफआरए, एनओसी प्रस्ताव, म्यूटेशन व अन्य बिंदुओ की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. प्रखंड स्तर पर प्राप्त होने वाले राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन अंचल स्तर पर ही सुनिश्चित करने, सभी प्रखंडों में रोस्टर के आधार पर राजस्व कैंप लगाने, कैंपो की निरंतर निगरानी व निरीक्षण के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. जिन अंचलों में अब तक पंजी टू की प्रति उपलब्ध है, उन्हें शीघ्र ही जिला अभिलेखागार कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता व जिम्मेवारी सुनिश्चित करने की बात कही, जिससे आम लोगों को बेहतर सेवा मिल सके और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में विश्वास बढ़े. बैठक में एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ जहुर आलम, डीटीओ इंदर कुमार, डीएमओ मनोज टोप्पो, डीएलओ वैभव सिंह, सभी सीओ समेत अन्य उपस्थित थे. आठ खुदरा उत्पाद दुकान खुला जिला उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार ने बैठक में बताया कि जिले में नयी व्यवस्था के तहत आठ खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन प्रारंभ किया गया है. शहर में तीन के अलावा बगरा, गिद्धौर, करमा, पत्थलगड्डा, पीतिज में एक-एक दुकान है. बताया कि शेष पुरानी दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया दो-तीन के अंदर पूर्ण कर ली जायेगी. जब तक झारखंड उत्पाद खुदरा बिक्री नियमावली 2025 के तहत लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक अंतरिम व्यवस्था लागू रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है