चतरा. मुशायरा ईद-उल-फितर के अवसर पर गोल्डेन क्लब द्वारा शहर के लाइन मुहल्ला रहमत चौक (महुआ चौक) पर शुक्रवार की रात ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया. मुशायरा के माध्यम से एकता का संदेश दिया गया. यूपी के खैराबाद के शानवाज दिल ने नात प्रस्तुत किया. जमाना न था उनके आने से पहले, थे मौजूद आका जमाने से पहले…, संवर जाये अगर किरदार का बोल मीठा हो जाये… समेत कई नात प्रस्तुत किया. इसके बाद बिहार के सीमांचल से आये शायर तबरेज हाशमी ने सरकार तुम्हारी ताकत भी तुमारी, आने न देंगे ये इज्जत हैं हमारी, कानून क्या हैं थोप दो मुझे ये वक्फ की जमीन विरासत हैं हमारी…, प्यारा हैं वतन अपना ये प्यारा ही रहेगा, कश्मीर हमारा हैं हमारा ही रहेगा…, यूपी के शायर शाह खालिक ने जिस मुल्क में रहूंगा उस मुल्क से मुहब्बत करता हूं…, अदालत में सियासत आ गयी है…, आदि शायरी प्रस्तुत की. इसके अलावा यूपी के आजमगढ़ के शायर असद आजमी, यूपी के खैराबाद के शायर दिल खैराबाद सहित कई शायरों ने अपनी प्रस्तुति दी. देर रात तक मुशायरा चलता रहा. इस अवसर पर क्लब के सालीक गोल्डेन, अहद रजा, शाह सुलेमानी, हम्माद नसीम, शोएब सलमानी, बाबू खान, इम्तियाज, हाफिज कारी आदिल, मो अफसर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है