सिमरिया . प्रखंड के टूटीलावा के बंधिया में बुधवार की रात दो हाथियों ने चेतक उरांव का घर ध्वस्त कर दिया. साथ एक सुअर को कुचल का मार डाला. हाथियों ने घर रखी खाद्य सामग्री व खेतों में लगी चने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. चेतक उरांव ने बताया कि रात को खाना खाकर परिवार के लोग सो गये थे. आधी रात को हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. आहट सुनकर घर के लोगों को जगाया और किसी तरह जान बचाकर भागे. बाद में आसपास के लोगों ने मशाल और ढोल-नगाड़ा की मदद से हाथियों को क्षेत्र से भगाया. हाथियों के आने से लोग डरे सहमे हुए है. इसकी सूचना मुखिया बिनोद महतो व वन विभाग को दिया गया. मुखिया पहुंच कर हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का आकलन किया. मुखिया ने वन विभाग से भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा देने और हाथियों को भगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है