चतरा. झामुमो छात्र मोर्चा की बैठक मंगलवार को झामुमो जिला कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन उपस्थित थे. इस दौरान छात्र मोर्चा को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. इसे लेकर जिले के सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ने व उनकी समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने की बात कही गयी. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष अमरदीप प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष नीतेश राणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार यादव के अलावा शुभम कुमार, प्रकाश कुमार दांगी, सुमन कुमार, अंकित, राकेश, कुंदन, विवेक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

