सिमरिया. नवादा गांव स्थित भवानी मठ में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में यज्ञमंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है. दूर दराज गांव से लोग पहुंच कर यज्ञमंडप की परिक्रमा कर रहे है. सांध्यकालीन भजन कीर्तन में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. रात्रि में प्रवचन का आनंद उठा रहे हैं. प्रवचन के लिए अयोध्या से कविता शास्त्री, पंडित अरुण शास्त्री, सुमन जी महाराज, चित्रकूट सीताराम शरण जी महाराज व वृंदावन से बाल विदुषी लाडली जी पहुंचे है. इनके द्वारा रामचरित मानस, सुंदरकांड का कथा वाचन किया जा रहा है. कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे है. वहीं रामलीला का भी लोग आनंद उठा रहे है. श्रद्धालु विशाल भंडारे में महाप्रसाद का ग्रहण कर रहे है. यज्ञ समिति अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद ठाकुर ने कहा कि यज्ञ छह अप्रैल को हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सदस्य लगे जुटे हुए है.
शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए विधायक
सिमरिया. विधायक कुमार उज्ज्वल बुधवार की शाम भवानी मठ पहुंच कर शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए. साथ ही यज्ञ समिति के सदस्यों से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि यज्ञ आध्यात्मिक चेतना को जागृत करता है. उन्होंने कहा कि भवानी मठ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग सरकार से करेंगे. इस अवसर पर उपेंद्र सिंह, अक्षवट सिंह, दयानिधि सिंह, नरेश साहू, धर्मवीर बैठा, मृत्युंजय सिंह, विजय दांगी, यज्ञ समिति अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद ठाकुर, शंभू साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है