चतरा. शहर के लाइन मुहल्ला निवासी प्रेम प्रकाश गुप्ता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. बताया कि पनसलवा स्थित जमीन का बंटवारा स्थानीय पंचों द्वारा किया गया था, लेकिन भाई संतोष कुमार द्वारा मेरे किरायेदार को परेशान किया जा रहा है. दो जनवरी को किरायेदार की दुकान के सामने अपनी कार लगा दी है, जिससें दुकान का दरवाजा नहीं खुल रहा है. साथ ही दुकानदार पर मारपीट करने पर उतारू हैं. साथ ही दुकान को नुकसान पहुंचाया है. प्रेम ने एसपी से भाई संतोष पर कार्रवाई करने व दुकान के बार खड़ी कार को हटाने की मांग की है. वहीं संतोष कुमार ने बताया है कि उन्होंने कार को अपनी जमीन पर लगाया है. प्रेम प्रकाश गुप्ता का आरोप गलत है.
मोहनपुर में ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश
प्रतापपुर. प्रखंड की चंद्रीगोविंदपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है. शाम ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. कई लोग दूसरे गांव में जाकर मोबाइल चार्ज करा रहे हैं. पूर्व मुखिया डोमन दास ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर की जानकारी बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि गांव वालों से कहा गया है कि आप लोग खुद ट्रांसफार्मर खोल कर चतरा लायें, इसके बाद बना कर ट्रांसफार्मर दिया जायेगा. ग्रामीण दीपनारायण, बंधु, ईश्वर, अमीन, अर्जुन यादव, विलास यादव, ललित यादव, भोला यादव समेत अन्य ने सांसद व विधायक से ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली बहाल करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

