चतरा. अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश साह ने सरकार से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि छात्र संघ का चुनाव मात्र एक चुनाव नहीं, बल्कि लोकतंत्र की प्रयोगशाला है. जहां छात्र अपने अधिकारो के लिए संघर्ष करना सीखते हैं. साथ ही अपने नैतिक कौशल को विकसित करते हैं. झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा छात्र संघ का चुनाव रोकना विश्वविद्यालय परिसर को लोकतंत्र विहीन बनाने की गहरी साजिश है. उन्होंने सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर झारखंड सरकार को इस निर्णय का विरोध करने की अपील की. खाना पकाने के दौरान सास ने बहू पर डाली गर्म पानी, झुलसी, सास को जेल मयूरहंड. परोरिया गांव में घरेलू व पारिवारिक विवाद में सास बिमला देवी (पति-डिंगूर साव) ने अपनी छोटी पुत्रवधू ललिता कुमारी (पति-सुनील साव) पर गर्म पानी डालकर जान से मारने की प्रयास किया. इस दौरान पुत्रवधू पूरी तरह झुलस गयी. पुत्रवधू के चाचा हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी मुकेश साव के आवेदन पर स्थानीय पुलिस ने सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. झुलसी महिला फिलहाल हजारीबाग के एक अस्पताल में इलाजरत है. महिला के गर्दन से नीचे का हिस्सा जल गया है. जानकारी के अनुसार महिला की शादी वर्ष 2024 में हुई थी. तब से घर में घरेलू के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. घायल महिला खाना पकाने के लिये चूल्हे पर गर्म पानी चढ़ायी थी. इस दौरान सास के साथ विवाद हो गया. उसके बाद सास ने उसी गर्म पानी को पुत्रवधू पर डाल दी. थाना प्रभारी आशिष प्रसाद ने बताया कि पुलिस फिलहाल आरोपी सास को जेल भेज दी है. साथ ही पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

