चतरा. उपायुक्त रमेश घोलप के आवास पर गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिलेभर के पत्रकार शामिल हुए. इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं पत्रकारों ने भी उपायुक्त को होली की बधाई दी. होली के गीत पर उपायुक्त व पत्रकार झूमते रहे. काफी देर तक मौज-मस्ती का दौर चलता रहा. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई का जीत का पर्व है. रंगों का त्योहार होली जीवन में खुशियां लेकर आता है. होली सभी के जीवन को कलरफुल बनाता है. लोग आपस में ऊंच-नीच, भेदभाव भूल कर एक साथ होली मनाते है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विधि व्यवस्था पर नजर रखी हुई है. सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिला व पुलिस प्रशासन एक्टिव मूड में मुस्तैद है. हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने जिलेवासियों से होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है