आशंका : घना कोहरा के कारण हुई दुर्घटना सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग एनएच पथ स्थित पचमो के पास मंगलवार की सुबह वाहन ने एक साइकिल सवार युवक को चपेट में ले लिया, जिससे हर्षनाथपुर निवासी 26 वर्षीय धीरज कुमार यादव (पिता स्व लखन यादव) की मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, युवक पीरी अपने फुआ के घर से साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान कोहरे में किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

