हंटरगंज. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी मरीज तथा महिला ओपीडी में मिलने वाले सुविधा की जानकारी ली. साथ ही केंद्र में ऑक्सीजन, एंबुलेंस, दवा, लैब, साफ-सफाई, शौचालय, स्वच्छ पेयजल व यक्ष्मा कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों व कर्मियों को बेहतर कार्य करने निर्देश दिये. इस दौरान सहिया व सीएचओ ने सिविल सर्जन से 2023-24 का वेतन नहीं मिलने की कही. इस पर सिविल सर्जन ने होली से पहले सभी का वेतन देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कई कर्मियों की सिविल सर्जन ने हाजिरी काटी. साफ-सफाई करनेवाले कई कर्मी गायब पाये गये. उन्हें अच्छे से ड्यूटी करने व साफ सफाई रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीपीएम संगीता, डीपीसी उदय शरण, डैम रवींद्र कुमार, डॉ केके साहा, बीपीएम संजय सिन्हा, के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है