23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक

Crime News : कल रविवार की शाम शहर से सटे मनोकामना मंदिर के पास अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. इस हमले से जमीन कारोबारी बभने निवासी बंधु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. इधर घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Crime News | चतरा, मो तसलीम : चतरा जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. कल रविवार की शाम शहर से सटे मनोकामना मंदिर के पास अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. इस हमले से जमीन कारोबारी बभने निवासी बंधु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. कारोबारी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू

इधर घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बंधु यादव शाम को बभने स्थित शिव मंदिर के पास खड़ा था. इस दौरान कई हथियारबंद अपराधी बाइक से आयें और कारोबारी पर गोलीबारी शुरू कर दी. बंधु यादव के शरीर में कई गोली लगी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर गोली क्यों चलायी. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लगातार बढ़ रहे हैं भूमि विवाद के मामले

चतरा सदर थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर लोग सदर थाना पहुंच रहे हैं. हालांकि कुछ मामलों में कार्रवाई होती है. जबकि कई मामले महीनों तक फाइलों में ही सिमटे रह जाते है. बढ़ते भूमि विवाद के पीछे अंचल कार्यालय, पुलिस व भू-माफिया की मिलीभगत को लोग मुख्य कारण मान रहे हैं. जमीन पर जबरन घर बनाने, चहारदीवारी देने, और जबरन जमीन कब्जा करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर हर रोज मारपीट व अन्य घटनाएं घट रही है. भू-माफिया कुछ असामाजिक तत्वों को रखते हैं, जिनके माध्यम से फर्जी कागजात के आधार पर जमीन पर दखल करने का प्रयास करते रहते है.

इसे भी पढ़ें

खतरों से खाली नहीं MGM अस्पताल की बिल्डिंग, अब गिरा सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा

झारखंड में 8000 पदों पर बंपर बहाली, होम गार्ड से लेकर असिस्टेंट जेलर तक होगी स्थायी नियुक्ति

गर्म हवाओं के बीच रांची में आज शाम बारिश की संभावना, कई जिलों में लू का येलो अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel