चतरा. उपायुक्त के लगातार निर्देश के बाद भी सीसीएल आम्रपाली परियोजना के महाप्रबंधक द्वारा सीटीओ का अनुपालन नहीं किया जा रहा हैं. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए बढ़ती जा रही अनियमितता का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया है. सीटीओ का अनुपालन नहीं होने से क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. लोग वायु प्रदूषण से परेशान हैं. सीटीओ के तहत रोड स्वीपिंग मशीन का प्रयोग, व्हील वाशिंग सिस्टम, फॉग कोरनर, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब का निर्माण, साइडिंग रोड में सोलर लाइट सहित अन्य कई कार्य कराये जाने हैं. उक्त कार्य नहीं होने से माइनिंग क्षेत्र के आसपास रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर सीटीओ निरस्त करने की अनुशंसा राज्य प्रदूषण बोर्ड से की जायेगी. साथ ही सीसीएल प्रबंधन की संलिप्तता मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है