चतरा. सदर प्रखंड के मोकतमा गांव में समाजसेवी नरेश सिंह ने अपने पिता स्व इंद्रदेव प्रसाद सिंह की 18वीं पुण्यतिथि पर 300 जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. इस दौरान कच्चा, मोकतमा, चरकापीपर, अकौना समेत अन्य गांवों के गरीब व असहायों को कंबल दिया गया. इसके पूर्व दो मिनट का मौन रख कर इंद्रदेव प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. श्री सिंह ने कहा कि आठ जनवरी 2008 को उनके पिता की हत्या कर दी गयी थी, तब से प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच कंबलों का वितरण करते आ रहे हैं. मौके पर नंदकिशोर सिंह, अवधेश सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, कुमार चंदन, ललन कुमार, अनुज कुमार, मुकेश सिंह समेत कई उपस्थित थे.
मयूरहंड: जरूरतमंद 20 लोगों के बीच कंबल वितरित
मयूरहंड. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को 20 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. वितरण बीडीओ मनीष कुमार व पंसस माया देवी ने संयुक्त रूप से किया. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये इन कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर प्रधान सहायक जयप्रकाश शर्मा, समाजसेवी दिलीप पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

