गिद्धौर. थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोड़ स्थित घटेरी मोड़ के आगे शुक्रवार को एक वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चालक सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव निवासी संतोष प्रजापति (29) पिता स्व अयोध्या प्रजापति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवक जबड़ा गांव से इटखोरी की ओर जा रहा था. इस दौरान एक वाहन ने चपेट में लिया. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर एएसआई विद्यानंद शर्मा वहां पहुंच कर युवक को सदर अस्पताल चतरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां संतोष का शव देख कर दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है