हंटरगंज. गुरुवार रात हंटरगंज थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित श्री गणेश आभूषणालय में चोरी का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की तत्परता से चोरी का प्रयास विफल हो गया. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. चोरों ने सात ताला, तीन शटर का लॉक व छह सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया. रात करीब एक बजे छह-सात चोर पैदल ताला तोड़ने का समान लेकर दुकान पहुंचे थे. सबसे पहले उन्होंने ग्रिल गेट में लगे ताले को बड़ी कैंची से काटा. इसके बाद सीसीटीवी कैमरा का तार काट दिया. इसी दौरान आसपास के कुछ ग्रामीण जग गये. ग्रामीणों ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को आने से पहले ही चोर दुकान के पीछे का दरवाजा खोल कर नदी की ओर फरार हो गये. श्री गणेश आभूषणालय के विजय कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला, लॉक व सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है, लेकिन कोई समान गायब नहीं था. एक साल पहले भी इस दुकान में चोरी का प्रयास हुआ था. उस वक्त भी ग्रामीणों के जग जाने से चोर गैस कटर छोड़ कर फरार हो गये थे. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बतायाकि चोरों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
लगातार हो रही है चोरी की वारदात
हंटरगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना घट रही है, लेकिन पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है. 31 जनवरी 2025 की रात कई घरों में एक साथ चोरी हुई थी. पूर्व जिप सदस्य अलता देवी के घर से साढ़े सात लाख के गहने, 50 हजार नकद व जमीन के कागजात चोरी हुए थे. वहीं उरैली पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह के नावाडीह स्थित घर से नकद व गहने की चोरी हुई थी. प्रखंड मुख्यालय के जयहिंद पासवान के घर से भी आठ लाख के गहने व एक लाख नकद चोरी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है