: प्रवासी मजदूर परिवार के साथ बैठक सिमरिया. लोक प्रेरणा केंद्र की ओर से सोमवार को बगरा पंचायत भवन में प्रवासी मजदूर परिवार के साथ बैठक की गयी. जिसमें दूसरे प्रदेश काम करने जाने के पहले सुरक्षित पलायन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गयी. साथ ही लोक प्रेरणा केंद्र के कार्यालय में सूचना देने को कहा गया. मजदूर परिवारों को बताया गया कि प्रवास करने से पहले पूरी जानकारी अपनी पंचायत में भी देना अनिवार्य है. बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लड़के, लड़कियां भ्रमित हो जाती हैं और लालच के कारण पलायन करते हैं. कई बार उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है. संस्था की सचिव मौसमी बाखला ने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए पलायन करना चाहिए, लेकिन हमें सुरक्षित पलायन करना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न हो. मौके पर प्रतिमा देवी, अनिता मिश्रा, सरोज तिर्की, कविता देवी, साक्षी कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

