18 सीएच 1- प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी. खूंटी से गिद्धौर बेचने आया था अफीम चतरा. गिद्धौर पुलिस ने चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क बारियातू के समीप से 2.225 किलो अफीम के साथ एक अंतर जिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सुखराम हस्सा पूर्ति (पिता बाली हस्सा पूर्ति) खूंटी जिला मुरहू थाना क्षेत्र के केवरा गांव का रहने वाला है. उसके पास से अफीम के अलावा एक मोबाइल व एक पीठू बैग जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातू के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति अफीम की खरीद-बिक्री करने के फिराक में है. सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बारियातू के आगे सड़क किनारे एक तस्कर को अफीम के साथ पकड़ा. वह खूंटी से अफीम लेकर गिद्धौर सप्लाई करने आया था. इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 45/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इसमें संलिप्त अन्य तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम सिमरिया एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक सनोज चौधरी, गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम, एसआई सोनी खलखो समेत कई जवान, चौकीदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

