टंडवा़ आम्रपाली में बाधित कोल डिस्पैच कार्य बुधवार दोपहर से शुरू हो गया. इसके पूर्व वाहन मालिक संघ के साथ आम्रपाली मैनेजर एसके सिन्हा व डिस्पैच अधिकारी भारती ने जीएम कार्यालय में वार्ता की. संघ ने पांच सूत्री मांग प्रबंधन के समक्ष रखा, जिस पर सहमति बनी. रेलवे साइडिंग में ओवर लोड पर रोक, आम्रपाली-चंद्रगुप्त के विस्थापितों को रोजगार, विस्थापित सभी ट्रकों को फॉर्मेट देने, विस्थापितों को कोयला का डीओ, 20 हजार से कम का कोयला आरसीआर के बजाय ट्रकों में देने आदि मांग शामिल है. सड़क सुरक्षा को लेकर भी सहमति बनी. वार्ता के नेतृत्वकर्ता आशुतोष मिश्रा ने कहा कि पहली बार ऐतिहासिक वार्ता हुई है. इस अवसर पर रितेश सिंह, संदीप सिंह, रामप्रवेश सिंह, विजय कुमार, प्रकाश यादव, हेमराज साहू, चंद्रदेव साहू, इंद्रदेव साहू, बद्री साहू व मुकेश साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है