12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों को भगाने के दौरान युवक घायल

प्रखंड के नावाडीह बाजोबार जंगल में दो हाथी कई दिनों से डेरा डाले हुए है. बुधवार शाम हाथी चिगीटांड़ निवासी संजय दांगी के घर का दरवाजा तोड़ कर सारा अनाज खा गये.

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह बाजोबार जंगल में दो हाथी कई दिनों से डेरा डाले हुए है. बुधवार शाम हाथी चिगीटांड़ निवासी संजय दांगी के घर का दरवाजा तोड़ कर सारा अनाज खा गये. हाथियों को भगाने के दौरान राजकुमार दांगी घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि जब हाथी को भगा रहे थे, तो हाथी ने पीछा कर राजकुमार को घायल कर दिया. उसने किसी तरह भाग कर जान बचायी. ग्रामीण जोर से शोर नहीं मचाते तो हाथी मार डालते. हाथियों ने चौथा गांव निवासी विजय दांगी के घर को नुकसान पहुंचाया. खेतों में लगी टमाटर, केला, प्याज व गेहूं की फसल को रौंदकर कर बर्बाद कर दिया. ग्रामीण मनराज दांगी ने बताया कि दिन में हाथी जंगल में रहते हैं. रात होते ही गांव में आ धमकते हैं.

हाइवा के धक्के से बाइक क्षतिग्रस्त

गिद्धौर.थाना क्षेत्र के दुवारी नीम चौक के समीप गुरुवार को हाइवा के धक्के से एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार दुवारी गांव निवासी रामा राणा नीम चौक समीप बाइक खड़ी कर किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे. इस दौरान हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. हाइवा दुवारी गांव निवासी राजेश यादव का बताया जा रहा है. वह कटकमसांडी से कोयला डंप कर दुवारी गांव जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel