Advertisement
चार किलो अफीम के साथ तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों के पास से 20 हजार रुपये बरामद डोमन बगीचा के मो मेराज के घर से 40 किलो कत्था बरामद किया गया चतरा : सदर पुलिस बरैनी मोड़ के पास से चार किलो अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से 20 हजार रुपये नकद बरामद किया गया. इधर, […]
गिरफ्तार लोगों के पास से 20 हजार रुपये बरामद
डोमन बगीचा के मो मेराज के घर से 40 किलो कत्था बरामद किया गया
चतरा : सदर पुलिस बरैनी मोड़ के पास से चार किलो अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से 20 हजार रुपये नकद बरामद किया गया. इधर, दूसरे अभियान में 40 किलो कत्था बरामद किया गया. यह जानकारी गुरुवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने दी.
उन्होंने बताया की बरैनी मोड़ के पास बुधवार को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राम अवध सिंह, अनि राजधन सिंह व सअनि दयानंद राम के अलावा कई पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार पांच लोग पुलिस को देख भागने लगे. जवानों ने खदेड़ कर एक बाइक समेत तीन लोगों को पकड़ा. बाइक की तलाशी में चार किलो अफीम व 20 हजार नकद बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों में सदर थाना के डुमरिया के राहुल कुमार साव, रंजीत साव व तिलैयाटांड़ के निरंजन साव शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर डोमन बगीचा के मो मेराज के घर से 40 किलो कत्था बरामद किया गया. इसकी कीमत पांच लाख रुपये बतायी जाती हैं. वन विभाग के रेंजर कैलाश सिंह व पुलिस पदाधिकारी छापामारी में शामिल थे.
एंटी रोमियो स्क्वायड दल का गठन
एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने बताया की उत्तरप्रदेश की तर्ज पर चतरा में भी एनटी रोमियो स्क्वायड दल का गठन किया गया. दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान स्कूल, कॉलेज, मार्केटिंग, कोचिंग सेंटर, मॉल व आॅफिस जाने के क्रम में किसी रोमियो द्वारा गलत हरकत की जाती है, तो वे बक्शे नहीं जायेंगे. कहा की इसकी सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. एसडीपीओ ने महिला थाना प्रभारी पुष्पलता को जानकारी देने की बात कही. साथ ही मोबाइल नंबर 8002721177 व 9431706362 पर सूचना देने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement