चतरा. लावालौंग में रविवार को ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह, विशिष्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार व प्रदेश अध्यक्ष संजय सुमन ने किया. इस दौरान 85 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर सांसद ने कहा कि लावालौंग जैसी जगह में भी हर तीन माह में 100 लोगों का रक्तदान करना मायने रखता है. रक्तदान महादान है. इस परंपरा की पूरे देश में शुरुआत होनी चाहिये, ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध हो सके. इस अवसर पर जिला प्रभारी शंकर साहू, खगेश्वर साहू, प्रखंड सचिव अशोक यादव, मुकेश यादव, बिहारी भारती, विरोधी गंझू, चंदन माथुर, नीरज चंद्रवंशी, विकास साहू, विकास सोनी, दिलीप प्रजापति, दीपक ठाकुर, सागर केशरी, पंकज साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है