टंडवा. सिसई खूंटी टोला में संकल्प सेवा फाउंडेशन झारखंड ने 50 गरीब, असहाय, विधवा व वृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण फाउंडेशन के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता तब जब मनुष्य की सेवा किया जाये. इस फाउंडेशन का उद्देश्य राष्ट्र व समाज हित में अपने संकल्प के साथ सेवा भाव में लगे रहना है. फाउंडेशन के द्वितीय वर्षगांठ पर कंबल बांटा गया. मौके पर शैलेश भारतीय, संजीव पांडेय, उदय पांडेय, धनंजय पांडेय, प्रवेश कुमार, अभिनव कुमार मिश्रा, मुकेश आनंद, पिंकी देवी, संतोष कुमार पांडेय, नित्यानंद पांडेय, शिवनाथ रजक, जिगर समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

