चतरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय सह डालसा के अध्यक्ष शंभु लाल साव के मार्गदर्शन में डालसा के सचिव तारकेश्वर दास द्वारा किया गया. जिसमें पांच बेंचों का गठन कर 41 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही 30 लाख 11 हजार 180 रुपये सरकारी राजस्व प्राप्त हुआ. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग कर आकर अपने-अपने मामले में समझौता कर निष्पादन कराया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सूरज प्रकाश ठाकुर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रणधीर कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज सीनियर डिविजन द्वितीय विनय कुमार लाल, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंशिफ सोनाली सिंह, स्थायी लोक अदालत के अली अहमद के अलावा रामाशीष पाठक, विनोद पाठक, सीताराम यादव, दिलीप कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार घोष, दिनेश कुमार सिन्हा, अक्षय कुमार सिंह, प्रवीण रंजन, विपिन कुमार, कुमार रंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है