हंटरगंज : कौलेश्वरी पहाड़ पर बुधवार को काफी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी पहुंचे. यहां पहुंच कर लोगों ने मुंडन संस्कार कराया़ बौद्ध धर्मावलंबियों ने आकाश लोचन पर पहुंच कर अपने-अपने देश का झंडा लगाया़ यहां तिब्बत, नेपाल, श्रीलंका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के सौ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं.
उक्त लोग ढाई किमी पैदल चल कर पहाड़ पर पहुंच़े पर्यटकों ने अपने-अपने गुरु की पूजा-अर्चना की़ स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त देश के पर्यटक 50 वर्ष के पहले से यहां आ रहे हैं़ हर वर्ष के दिसंबर व जनवरी माह में पर्यटक आते हैं. बौद्ध धर्मावलंबी गया से डोभी होकर हंटरगंज के प्रसिद्ध कौलेश्वरी पहाड़ पहुंचते हैं. दो माह तक कौलेश्वरी पहाड़ पर्यटकों से गुलजार रहता है़