हंटरगंज : दिल्ली पुलिस मंगलवार की रात प्रखंड के बेला, देहेरी व देवरिया गांव से चार लोगों को पकड़ कर अपने साथ ले गयी़ पकड़े गये लोगों में बेला के दिनेश यादव, देहेरी के सुदामा यादव व देवरिया के रामदेव यादव व उसकी पत्नी शामिल है़.
उक्त लोगों पर दिल्ली के पटेल नगर स्थित एक मकान से सोने की मूर्ति, 12 लाख नकद व हीरा के जेवर चोरी करने का आरोप है़ टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रघु राम व वीरेंद्र सिंह कर रहे थ़े टीम में दिल्ली पुलिस के छह जवान भी शामिल थ़े स्थानीय पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोग उसी मकान में रह कर काम करते थे.
पांच-छह दिन पूर्व वहां से भाग कर अपने गांव आये थ़े ग्रामीणों ने उक्त लोगों को गिरफ्तार किये जाने का विरोध किया, तो दिल्ली पुलिस के जवानों ने आइडी प्रूफ दिखा कर ग्रामीणों को विश्वास दिलाया.