हंटरगंज : थाना के अकोना निवासी श्रवण भुइयां को गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार कर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक श्रवण अपने साथी संतोष गंझू के साथ हंटरगंज से अपना गांव अकोना जा रहा था. इस दौरान गेरूआ जंगल में चार अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उसे रोक कर उसकी कनपट्टी में गोली मार दी. अपराधी श्रवण गंझू की मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.