01 सीएच 22- सम्मानित होती छात्रा. कान्हाचट्टी. प्रखंड के बेंगोकला पंचायत के केंदुवा सहोर के विद्यालय प्रांगण में रविवार को खरवार एकता संघ जिला चतरा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ष 2025 में मैट्रिक व इंटर में समाज के सफल 20 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों को पेन, डायरी देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आगे की पढ़ाई कर समाज का नाम रोशन करने की बात कही गयी. मुख्य अतिथि खरवार आदिवासी एकता संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सिकेंद्र सिंह खरवार ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की बात कही. समाज हमेशा छात्र-छात्राओ को मदद करेंगे. बच्चे ही समाज व देश का भविष्य होते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण सिंह खरवार व संचालन शिक्षक जितेंद्र सिंह खरवार ने किया. मौके पर शिक्षक नरेश सिंह खरवार, गुरदयाल सिंह, शिवकुमार सिंह खरवार, सूरज खरवार, बंधु सिंह, बिसुंधारी सिंह, बगड़ू सिंह, रिटायर चौकीदार भुनेश्वर सिंह मौजूद थे. सम्मानित बच्चों में प्रियंका कुमारी, मनोरमा कुमारी, निर्मला कुमारी, रखी कुमारी, चरकु कुमार, टिंकू कुमार, प्रभु खरवार, प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, फूलों कुमारी आदि के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है