गिद्धौर :चतरा-हजारीबाग पथ पर बलबल के समीप शनिवार को हाइवा ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी. घटना में दुवारी गांव निवासी भैरो गोप घायल हो गये. श्री गोप अपने बच्चे को वैन तक छोड़ने आये थे. इलाज के लिए ग्रामीणों ने सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. घटना में वैन में सवार स्कूली बच्चो को भी हल्की चोट आयी है.
घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये. प्रशासन से दिन में हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. सूचना पाकर थाना प्रभारी सचिन कुमार दास मौके पर पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों की मांग पर दिन में नो इंट्री लगाने से संबंधित आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देकर नो इंट्री लगाने की मांग करेंगे.