सिमरिया : नो इंट्री को लेकर एसडीओ दीपू कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में मगध व आम्रपाली कोल परियोजना के पीओ और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की. मौके पर एसडीओ ने नो इंट्री का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि नो इंट्री के दौरान किसी भी कोल वाहन को पास करते देखा गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी.
Advertisement
नो इंट्री का उल्लंघन करनेवालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
सिमरिया : नो इंट्री को लेकर एसडीओ दीपू कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में मगध व आम्रपाली कोल परियोजना के पीओ और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की. मौके पर एसडीओ ने नो इंट्री का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि नो इंट्री के दौरान किसी भी कोल वाहन को […]
उन्होंने नो इंट्री के निर्धारित समय के अंदर 6:45 में ही वाहन पास कर ले जाने को कहा. एसडीओ ने अनियंत्रित वाहन के परिचालन पर रोक लगाने को निर्देश दिया. साथ ही जहां-तहां वाहन नहीं खड़ा करने की नसीहत दी. उन्होंने वाहनों में ओवर लोडिंग कोयले की ढुलाई नहीं करने का भी निर्देश दिया.एसडीओ ने ट्रांसपोर्टरों को ब्रेकर के पास वाहन धीरे से पास करने की बात कही.
अनुभवी व लाइसेंस धारी चालक से वाहन चलाने को निर्देश दिया.बिना लाइसेंस व कागजात के साथ वाहन चलाते पकड़े गये चालक व वाहनमालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने ट्रांसपोर्टरों को कोयले कि ढुलाई तिरपाल से ढक कर करने को कहा. बैठक में मगध कोल परियोजना के शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गयी .एसडीओ ने बताया कि संभवत: एक से दो दिन के अंदर मगध कोल परियोजना फिर से चालू किया जायेगा. इस अवसर पर सीओ छुटेश्वर दास मगध कोल परियोजना के पीओ एके पांडा,आम्रपाली के पीओ पीके शर्मा और कामाख्या प्रसाद सिंह,रंजीत सिंह, ज्ञानेश्वर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement