15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला वाहनों के जाम से आठ घंटे परेशान रहे लोग

सिमरिया : आम्रपाली कोल माइंस से कोयला लेकर चलने वाले वाहनों के कारण बुधवार को सिमरिया चौक लगभग आठ घंटे तक जाम रहा. रात एक बजे से सुबह नौ बजे तक जाम लगा रहा. इस दौरान चारों सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में कोयला लदे हाइवा व ट्रक खड़े रहे. सिमरिया पुलिस ने कड़ी मशक्कत […]

सिमरिया : आम्रपाली कोल माइंस से कोयला लेकर चलने वाले वाहनों के कारण बुधवार को सिमरिया चौक लगभग आठ घंटे तक जाम रहा. रात एक बजे से सुबह नौ बजे तक जाम लगा रहा. इस दौरान चारों सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में कोयला लदे हाइवा व ट्रक खड़े रहे. सिमरिया पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम हटाया.

इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. जाम के कारण स्कूल बस, बाराती वाहन व दर्जनों निजी वाहन फंसे रहे. सड़क पार करने में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण सिमरिया चौक की सभी दुकानें देर से खुली. हजारीबाग प्रशासन ने बड़का गांव सड़क से कोयले की ढुलाई रोक दी है, जिसके कारण इधर से गुजरने वाले सभी कोल वाहन सिमरिया के रास्ते से गुजर रहे हैं.

यही कारण है कि यहां की सड़कों पर आये दिन भारी जाम लग रहा है. इस जाम से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. जिला प्रशासन से बड़कागांव की तरह सिमरिया में भी कोल वाहन का परिचालन रोकने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोल वाहनों की भारी भीड़ के कारण सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लोग धूल-गर्द से परेशान हैं. इन वाहनों से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें