14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 प्रत्याशी नहीं प्रस्तुत कर पाये लेखा-व्यय पंजी

22 अप्रैल तक प्रस्तुत नहीं करने पर होगी कार्रवाई चतरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को निर्वाचन से संबंधित लेखा-व्यय पंजी का निरीक्षण किया जाना था, लेकिन शाम पांच बजे तक राजनीतिक दल के प्रत्याशी व प्रतिनिधियों द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष लेखा-व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया […]

22 अप्रैल तक प्रस्तुत नहीं करने पर होगी कार्रवाई

चतरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को निर्वाचन से संबंधित लेखा-व्यय पंजी का निरीक्षण किया जाना था, लेकिन शाम पांच बजे तक राजनीतिक दल के प्रत्याशी व प्रतिनिधियों द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष लेखा-व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया.

पंजी प्रस्तुत नहीं करने वाले प्रत्याशियों में भारतीय सर्वोदय पार्टी के रामानंद दास, निर्दलीय अब्दुल रज्जक अंसारी, अयुब खान, ज्यदुल्लाह अंसारी, धनंजय कुमार उर्फ धनंजय प्रसाद, नंदलाल प्रसाद केसरी, पवन कुमार, प्रमोद टोप्पो, बागेंद्र राम, भागलपुरी यादव, योगेंद्र यादव व शौकत अली शामिल हैं.

लेखा-व्यय प्रेक्षक ने बताया कि 22 अप्रैल की शाम तक लेखा-व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत यह माना जायेगा की निर्वाचन से संबंधित लेखा संधारित करने में उक्त प्रत्याशी असफल हैं. इनके विरुद्ध नियम के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें