चतरा : वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात गिद्धौर के जपुवा वन से महुआ की लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को चतरा वन परिसर में लाया गया है.
वनपाल प्रभात कुमार ने बताया कि लकड़ी माफियाओं द्वारा लकड़ी काटने की सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वन विभाग की टीम को देख कर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. टीम में वनरक्षी देव प्रकाश, संजय कुमार, ललटू कुमार व रूपलाल यादव शामिल थे.