चतरा : क्रिसमस को लेकर बभने स्थित संत तेरेसा चर्च आकर्षक ढंग से सजाया गया था. ईसाई बहुल क्षेत्र में उत्साह व उमंग देखते ही बन रहा था. ठीक 12 बजे रात प्रभु यीशु का चरनी में अवतार हुआ. पूरा चर्च रोशनी से जगमगा उठा. चर्च की घंटी बजने लगी. फादर नाबोर व कमलेश ने प्रभु यीशु के बाल स्वरूप को चुंबन लिया. खुशी से लोग झूम उठे. साथ ही पूरा क्षेत्र आतिशबाजी शुरू हो गयी, जो देर रात तक जारी रही.
प्रार्थना सभा में लोग एकत्रित हुए. प्रभु यीशु के अवतार के एक दिन पूर्व चर्च में व्यापक तैयारी की गयी थी. फादर नाबोर ने कहा कि प्रभु यीशु का अवतार विश्व कल्याण के लिए हुआ. आपस में भाईचारे व प्रेम के साथ जीने का संदेश प्रभु यीशु ने पूरे विश्व को दिया था. उन्होंने कहा कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं.
अपनी बानी से दूसरे को कष्ट न हो इस बात का हमेशा ख्याल रखने का संदेश दिया था. चर्च में दूर-दूर से ईसाई धर्मावलंबी काफी संख्या में उपस्थित थे. प्रभु यीशु के अवतार के समय चर्च में उपस्थित लोग झूमने लगे. एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. क्रिसमस को लेकर बाजारों में चहल-पहल थी. देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहे.