Advertisement
दीपावली व धनतेरस को लेकर सज गई दुकानें
पिपरवार : कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में धनतेरस को लेकर चहल-पहल रही. बचरा चार नंबर चौक, बाजारटांड़, राय बाजार सहित अन्य बाजारों में दिवाली को लेकर मिट्टी के दीये, पटाखे, फुलझड़ियों की दुकानें सज गयी हैं. वहीं धनतेरस को लेकर सोने-चांदी, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, सजावटी सामान व बर्तन की दुकानों में दोपहर बाद खरीदारों […]
पिपरवार : कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में धनतेरस को लेकर चहल-पहल रही. बचरा चार नंबर चौक, बाजारटांड़, राय बाजार सहित अन्य बाजारों में दिवाली को लेकर मिट्टी के दीये, पटाखे, फुलझड़ियों की दुकानें सज गयी हैं. वहीं धनतेरस को लेकर सोने-चांदी, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, सजावटी सामान व बर्तन की दुकानों में दोपहर बाद खरीदारों की भीड़ लगी है.
सोने के सिक्के, जेवर, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री खूब रही. महंगाई के बावजूद लोगों ने मनपसंद सामान की खरीदारी की. बचरा चार नंबर चौक की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. भीड़ के कारण ग्राहकों को प्रतीक्षा भी करनी पड़ रही थी. खरीदारी के लिए देर शाम तक दुकानों में भीड़ लगी रही. पिपरवार विकास समिति की ओर से पटाखों की अलग दुकान लगायी गयी है. बताया गया कि दुकान से होनेवाली आय से गरीब बच्चों के लिए किताब खरीद कर दी जायेगी.
डकरा. धनतेरस के मौके पर बाजार में धन बरसा. लोगों ने बर्तन, जेवर या इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी की. खरीदारी से व्यवसायी गदगद दिखे. गुरुद्वारा चौक के बिट्टू इलेक्ट्रॉनिक के बिट्टू सिंह ने बताया कि इस वर्ष ग्राहकों का उत्साह अधिक दिखा. लोगों ने जी भर कर खरीदारी की. वहीं लक्ष्मी ज्वेलर्स के प्रदीप स्वर्णकार ने बताया कि धनतेरस के मौके पर लोगों ने अपेक्षा के अनुरूप खरीदारी की. लोगों ने बर्तन, मिठाई, सजावट के सामान की भी खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement