- पथराव में तीन पुलिसकर्मी, 10 खदानकर्मी हुए घायल, लाठीचार्ज में दर्जनों ग्रामीण घायल
- चतरा जिले के जोरी स्थित करमाली माइंस की घटना
- ग्रामीणों ने कहा : माइंस खुलने से प्रदूषण फैलता है, ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ जाते हैं
- माइंस संचालक ने कहा : माइंस लीगल है, कुछ लोग ग्रामीणों को बहका रहे हैं
Advertisement
जोरी में माइंस बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने किया हमला, लाठीचार्ज में कई हुए घायल
निधि, जोरी (चतरा) : चतरा जिले के जोरी स्थित करमाली पत्थर माइंस बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को हमला कर दिया. पांच सौ से अधिक ग्रामीणों के पथराव में दस खदान कर्मी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. उग्र ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें दर्जनों ग्रामीण घायल […]
निधि, जोरी (चतरा) : चतरा जिले के जोरी स्थित करमाली पत्थर माइंस बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को हमला कर दिया. पांच सौ से अधिक ग्रामीणों के पथराव में दस खदान कर्मी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. उग्र ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें दर्जनों ग्रामीण घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार, कई माह से बंद करमाली माइंस में रविवार से संचालक ने काम शुरू कराया. माइंस बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीण थाना पहुंचे. इसका नेतृत्व गांव गणराज्य के संस्थापक विनय सेंगर के करीबी शिवरतन कर रहे थे. उन्होंने थानेदार शिव गोप से कहा कि माइंस बंद करा दें. इससे प्रदूषण फैलता है. वहीं ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त होता है. इस पर थानेदार ने कहा कि माइंस बंद कराने के लिए आप डीसी और एसपी से मांग करें. वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.
इस पर शिवरतन ने कहा कि ठीक है, माइंस हम लोग बंद करा देंगे. इसके बाद मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण माइंस पर पहुंच गये. उन्होंने माइंस बंद करने को कहा. खदान में कार्यरत कर्मियों ने जब उनकी नहीं सुनी, तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें राजेश भारती, संदीप यादव समेत दस खदान कर्मी घायल हो गये.
बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया जाने लगा. इसमें आरक्षी गीता समेत तीन आरक्षी घायल हो गये. उग्र ग्रामीणों को देखकर सीओ रामसुमन प्रसाद व थाना प्रभारी ने लाठी चार्ज करने का आदेश दिया. इसमें कई ग्रामीण घायल हुए. पुलिस उक्त स्थल पर कैंप कर रही हैं. स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ हैं. माइंस संचालकों ने बताया की प्रशासन के आदेश पर माइंस चालू किया था. माइंस लीगल है. ग्रामीणों को कुछ लोग बहकाकर माइंस बंद कराना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement