चतरा: सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत में पांच पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, डीडीसी जिशान कमर, जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, बीडीओ रंथु महतो व मुखिया रीना सिंह ने संयुक्त रूप से गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, जिप सदस्य निशा कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा समेत कई उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि जल्द ही लोगों की समस्याएं दूर होंगी. पीएम आवास योजना गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना है. इधर, गंधरिया पंचायत में पीएम आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, बीडीओ, मुखिया अनिता यादव, उप मुखिया, पंचायत सचिव समेत कई उपस्थित थे.
सिमरिया. प्रखंड के कई पंचायतों में सोमवार को पीएम आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड में 70 पीएम आवासों में गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एदला गांव के भुनेश्वर यादव के घर से की गयी. बीडीओ जमाले रजाने कहा कि गरीब लोग टूटे घर में रहने को विवश थे, लेकिन पीएम आवास बनने से उन्हें लाभ मिला. प्रखंड को 1999 पीएम आवास का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 1950 में कार्य चल रहा है. गृह प्रवेश कार्यक्रम में डीपीओ सोहेल आलम, प्रमुख मीना देवी, उपप्रमुख ललिता देवी, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, अनामिका देवी, मुखिया प्रमोद सिंह, पंसस सरिता देवी, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, कई पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे. इसके अलावे बानासाडी में चार, डाडी में नौ, पगार में आठ, बन्हें में सात, हुरनाली में चार, जांगी में एक, जबडा में 16 व चौपे में पांच पीएम आवास में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया.
पत्थलगड्डा. प्रखंड के सिंघानी व नुनगांव पंचायत में सोमवार को 18 पीएम आवास में गृह प्रवेश हुआ. इस अवसर पर बीडीओ वासुदेव प्रसाद, प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, जिप सदस्य, 20 सूत्री अध्यक्ष तीर्थनाथ दांगी, सिंघानी मुखिया कुशुमलता देवी, नुनगांव मुखिया सतीश दांगी, मेराल के मुखिया भरत महतो, उपप्रमुख सरिता देवी, पंसस राजेश दांगी समेत कई उपस्थित थे. इधर, सिंघानी पंचायत में 15 व नुनगांव में तीन पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया गया.
गिद्धौर. प्रखंड के गिद्धौर पंचायत में सोमवार को विधि विधान से 16 पीएम आवास में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. पूजा-अर्चना के बाद लाभुकों ने गृह प्रवेश किया. प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. गिद्धौर की पर्वती देवी के नवनिर्मित आवास से गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद बारी-बारी से सभी लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. सलगा में भी समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर प्रमुख प्यारी देवी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, मुखिया राजेश कुमार दांगी समेत कई उपस्थित थे.
टंडवा. पीएम आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत टंडवा के गाड़ीलौंग पंचायत से की गयी. इस अवसर पर प्रमुख सीताराम साहू, जिला परिषद अनिता देवी, बीडीओ प्रताप टोप्पो व मुखिया शंकर चौरसिया मौजूद थे. इसके अलावे प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया. पूरे प्रखंड में सोमवार को लगभग दो सौ घरों में गृह प्रवेश कराया गया. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 1250 आवास बन रहे हैं, जिसमें 15 नवंबर तक 500 तथा इस महीने में 900 आवासों का गृह प्रवेश कराया जायेगा. मौके पर मुखिया अक्षयवट पांडेय, सुनीता देवी, प्रयाग राम, गजेंद्र कुमार, राजेन्द्र पासवान, उपेंद्र यादव, मुन्नी देवी, रूपमणि देवी, सीता देवी , अहिल्या देवी समेत अन्य द्वारा अपने अपने पंचायत में गृहप्रवेश कराया गया. कार्यक्रम सफल बनाने में प्रखंड कॉडिनेटर नज़ीर अख्तर, प्रदीप, सियाराम आदि मौजूद थे.