11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरवार : सदमे में है परिवार, पुलिस की गोली से सलमान की हुई थी मौत

पिपरवार : ईद से दो दिन पूर्व चतरा जिले के पिपरवार में एक मुसलिम परिवार के युवक का पुलिस की गोली से हुए मौत के बाद परिवार सदमे में है. ईद का त्यौहार तो गुजर गया लेकिन त्यौहार से ठीक पहले पुलिस ने ऐसा दर्द दिया कि मां-बाप शायद ही उससे उबर पाये. पुलिस की […]

पिपरवार : ईद से दो दिन पूर्व चतरा जिले के पिपरवार में एक मुसलिम परिवार के युवक का पुलिस की गोली से हुए मौत के बाद परिवार सदमे में है. ईद का त्यौहार तो गुजर गया लेकिन त्यौहार से ठीक पहले पुलिस ने ऐसा दर्द दिया कि मां-बाप शायद ही उससे उबर पाये. पुलिस की जांच जारी है.उस दिन क्या हुआ था, इस बात को लेकर रहस्य की स्थिति अब भी बनी हुई है. परिवार वालों से पूछने पर बताया कि हमारे परिवार में सबकुछ सामान्य था. अलविदा की नमाज पढ़कर हम आये, हमारे घर में खुशी का माहौल था. चौक से मेरा बेटा कपड़ा लेकर आया, बोला कि बाबू कैसा कपड़ा है. सब हम भाई -बहन लोग के लिए कपड़ा लाये हैं

सोर्स – यूट्यब

साढ़े नौ बजे के बीच एक स्कार्पियो में मिश्रा जी आये, बोला कि सलमान कहां है. सलमान को मारते -पीटते हुए घर से बाहरनिकाला. मेरी पत्नी पूछी, क्या बात है क्यों ले जा रहे हैं ? पुलिसकर्मी लेकर आये थे. इससे पहले मिश्रा जी से कुछ बोलते कि हमारे सलमान को तीन गोली मार दिया गया. परिवार के साथ पूरी बातचीत का वीडियो लिंक आप हमारे वेबसाइट पर देख सकते हैं.
लोग पूरी घटनाक्रम को लेकर सवाल उठा रहे हैं, पुलिसकर्मी को आमतौर पर संवेदनशील होना चाहिए. अगर कोई अपराधी है भी तो उसकी सजा अदालत देती है, पुलिस नहीं.पुलिसकर्मी जाति- धर्म से ऊपर उठकर कब सिर्फ और सिर्फ पुलिस की भूमिका में दिखेगी. क्या उनके प्रशिक्षण में इन चीजों का मॉड्यूल नहीं होना चाहिए ?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel