पिपरवार : ईद से दो दिन पूर्व चतरा जिले के पिपरवार में एक मुसलिम परिवार के युवक का पुलिस की गोली से हुए मौत के बाद परिवार सदमे में है. ईद का त्यौहार तो गुजर गया लेकिन त्यौहार से ठीक पहले पुलिस ने ऐसा दर्द दिया कि मां-बाप शायद ही उससे उबर पाये. पुलिस की जांच जारी है.उस दिन क्या हुआ था, इस बात को लेकर रहस्य की स्थिति अब भी बनी हुई है. परिवार वालों से पूछने पर बताया कि हमारे परिवार में सबकुछ सामान्य था. अलविदा की नमाज पढ़कर हम आये, हमारे घर में खुशी का माहौल था. चौक से मेरा बेटा कपड़ा लेकर आया, बोला कि बाबू कैसा कपड़ा है. सब हम भाई -बहन लोग के लिए कपड़ा लाये हैं
सोर्स – यूट्यब

