23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख के ब्राउन शुगर के साथ 10 लोग गिरफ्तार

खाली मकान में खरीद-बिक्री की सूचना पर की गयी कार्रवाई

चतरा. सदर पुलिस ने एक लाख के ब्राउन शुगर व दो कारतूस के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 पुड़िया में बंद 1.74 ग्राम ब्राउन शुगर, 105 ग्राम ब्राउन शुगर (डब्बा में बंद) व दो कारतूस जब्त किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन ने शुक्रवार को सदर थाना परिसर में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बरैनी जाने वाले रोड के किनारे कठौतिया के पास एक खाली मकान में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री व पीने पिलाने का काम चल रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कठौतिया स्थित उक्त मकान की घेराबंदी कर पांच लोगों को ब्राउन शुगर के साथ, एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर व दो कारतूस के साथ पकड़ा. सभी ने पूछताछ के क्रम में रामटुंडा के जंगल में ब्राउन शुगर खरीदने की बात कही. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर रामटुंडा जंगल में बताये स्थान पर घेराबंदी कर छापामारी की गयी, जहां से चार लोगों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. इस तरह 10 लोगों को ब्राउन शुगर व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सदर थाना एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि अफीम, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व इस कारोबार में संलिप्त लोगों को बक्शा नहीं जायेगा. लगातार अभियान चला कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शर्मा, थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौतम, संदीप कुमार, प्रवेश कुमार राम व कई जिला बल के जवान शामिल थे. इनलोगों की हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार लोगों में गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर गांव निवासी पंकज कुमार दांगी, सिमरिया थाना क्षेत्र के सिमरिया केवटा गांव निवासी अमित कुमार, सदर थाना क्षेत्र के रहमत चौक निवासी मो सैफ, कठौतिया इस्लामनगर निवासी मो शहजाद, पानी टंकी राजा तालाब के अमर कुमार, अशोक नगर के मासूम हैदर, धंगरटोली मुहल्ला के कौशल किशोर, हफुआ टिकुलिया गांव के संदीप कुमार सिंह, टंडवा थाना क्षेत्र के सोपारण गांव निवासी कृष्णा कुमार दास व पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव निवासी नकुल कुमार सिंह शामिल हैं. पंकज दांगी ब्राउन शुगर सप्लाई करता था. उसी के पास से 105 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. वह रामटुंडा जंगल में ब्राउन शुगर बेचता था. गिरफ्तार लोगों में एक पुलिस जवान का पुत्र भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें