टंडवा. छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के दौरान नकली पिस्टल लहराने के मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन नाबालिग सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में प्रथम पक्ष के कबरा निवासी मो इरफान, मो कौशर अंसारी, सराढु निवासी मो आफताब, हजारीबाग जिला केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडु निवासी मो अरमान, मो जेक्यूला अंसारी, मो अल्फाज व बड़कागांव चट्टी निवासी मो आवेस को जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी पक्ष के तीन नाबालिग परीक्षार्थियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. बता दें कि गुरुवार को परीक्षा लिखने आयी छात्राओं से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. इस दौरान एक युवक ने नकली पिस्टल लहराकर अफरा-तफरी मचा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है