चक्रधरपुर.
सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश सिन्हा ने प्रखंड के राशन डीलरों के साथ गुरुवार को बैठक की. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर राशन कार्डधारियों को तीन माह का एकमुश्त राशन उपलब्ध कराने की तिथि तय कर दी है. 15 जून तक सभी कार्डधारियों को तीन माह का एक मुश्त राशन मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों में मई माह का राशन वितरण जारी है. साथ ही जून, जुलाई माह का भी राशन वितरण किया जा रहा है. जबकि 15 जून तक अगस्त माह का राशन सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को मिल जाएगा. आपूर्ति विभाग ने 31 मई तक जन वितरण प्रणाली दुकानदारों तक जून और जुलाई माह का राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसे हर हाल में पूरा करना है. जल्द ही प्रखंड के मुखियाओं के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि लाभुकों को राशन उठाव में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है