19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विषैले सांप के काटने से महिला की मौत

दो अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश से महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी.

गुवा.सारंडा के दोदारी गांव के मटबुरु टोला में विषैले सांप के काटने से 25 वर्षीय जेमा पुरती की मौत हो गयी. यह घटना अहले सुबह लगभग दो बजे हुई. जब वह अपने घर में सोई हुई थी, उसे विषैले सांप ने काट लिया. परिजनों ने सांप को तलाश कर मार दिया और गंभीर हालत में जेमा को इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे राउरकेला रेफर कर दिया. राउरकेला ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से गांव में मातम है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. चिकित्सा केंद्रों में न तो पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है. सांप के काटने पर दिये जाने वाला एंटी वेनम इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं है.

सांप के काटने से सात वर्ष की बच्ची ने तोड़ा दम

जैंतगढ़. चंपुआ थाना अंतर्गत जुगुदीधर गांव की एक सात वर्षीय बच्ची की सर्प दंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जुगुदीधर गांव निवासी शंभू लागूरी की सात वर्षीय पुत्री सोनाली मंगलवार सुबह आठ बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी. झाड़ियों की ओर से आये एक विषैले सांप ने उसे डस लिया. सोनाली ने डर के मारे घर जाकर परिजनों को इस बारे में बताया. तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी थी. उसे तुरंत पास के बासुदेवपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर चंपुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्ट मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel