8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 1 व 2 जनवरी को पिकनिक नहीं मनायें ग्रामीण

मझगांव : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने नुक्कड़ सभा की

चाईबासा.

मझगांव प्रखंड की सोनापोस पंचायत स्थित बड़ा बेलमा मुखिया टोला गांव में गुरुवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने नुक्कड़ सभा की. यहां ग्रामीणों को बताया गया कि एक व दो जनवरी को पिकनिक नहीं मनायें. उक्त दोनों दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने राजाबासा, जगन्नाथपुर और खरसावां पहुंचें. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा की अगुवाई में सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा हुई.

लोगों को बताया गया कि पहली व दूसरी जनवरी को खरसावां, जगन्नाथपुर, सेरेंगसिया और ओडिशा के कलिंगानगर में बाहरी आक्रमण, ब्रिटिश हुकूमत और भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आवाज उठाने वाले आदिवासी हो समाज के लोगों की बंदूक चलाकर व फांसी देकर हत्या की गयी थी. हमारे समाज के लोगों के ऐतिहासिक घटना का दिन है. इस दिन हम सभी पिकनिक न मनाकर काला दिवस के रूप में मनायें. इससे संबंधित सामाजिक जागरुकता की दिशा में कई ऐतिहासिक घटना की जानकारियों को ग्रामीणों के सामने रखा.

शहीदों के सम्मान में दूसरों को भी प्रेरित करें

बताया गया कि 1 व 2 जनवरी के आस-पास बेलमा डैम में कई लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इससे शहीदों का खुला अपमान हो रहा है. सामाजिक रूप से इस पर रोक लगाना जरूरी है. शहीदों के सम्मान में उस दिन पिकनिक नहीं मनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, जिला कमेटी के सदस्य सिकंदर तिरिया, प्रखंड कोषाध्यक्ष अमर चातार, सदस्य रंजीत जेराई, जगराई चातार, निरंजन चातार, बिनु सिंह चातार, गोविंद चातार, जगदीश चातार, कुन्ती चातार, चंन्दु कुई, बासमति चातार, बुधराम चातार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel